Friday, August 30, 2013

हिन्दी पठन-कौशल का विकास



(कक्षा 9 में पठन कार्यक्रम का आयोजन )

आज के प्रतियोगिताओं से भरे संसार में अनवरत प्रगति करनी हो तो ज्ञान परमावश्यक हैं। और ज्ञान के विकास के लिए पठन-शैली में उत्कृष्टता हो अनिवार्य है। बच्चों का पठन शुद्ध उच्चारणयुक्त होगा तो पठनीय सामग्री बुद्धि ग्राह्य बनेगी।







इसी उद्देश्य की पूर्ति हेतु दिनांक 26, जून 2013 को हिन्दी विषय के अंतर्गत कक्षा 9 में पठन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। हिन्दी शिक्षक मुकेशभाई जोशी के मार्गदर्शन में ये आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने पठन शैली का विकास, शुद्ध उच्चारण, ‘र’ के विभिन्न उपयोगादि का अभ्यास किया।

हिन्दी शिक्षक मुकेशभाई जोशी

No comments: