आत्मीय विद्यामंदिर में होने
वाली विविध गतिविधियों के साथ-साथ जनवरी मास में कक्षा 8, 9 तथा कक्षा 10 में
हिन्दी भाषा के अंतर्गत हिन्दी भाषा-शिक्षक श्री मुकेश जोशी के मार्गदर्शन में
हिन्दी कविता-निर्माण का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत कक्षा 8 में कविता निर्माण
का विषय था—“उड़ी पतंग”, कक्षा 9 में विषय था— ‘बचपन’ एवं कक्षा 10 में
कविता-निर्माण के 3 विषय दिए गए, जिसमें से छात्र अपना पसंद का विषय चुन कर अपने
विचारों को मुक्त रूप से अभिव्यक कर सकें। जो निम्नलिखित हैं—
- मेरा स्वार्थ।
- मेरे सपनो का भारत (दुनियाँ)।
- नया तरीका भक्ति का।
छात्रों ने कविता निर्माण कर
अपनी प्रतिभा का परिचय दे दिया।
No comments:
Post a Comment